दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एक और कोशिश की है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के नेताओं को आज दोपहर 3 बजे बातचीत के लिए बुलाया है। किसानों के साथ बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- नए कानून में भी एमएसपी की व्यवस्था जारी है।
पंजाब किसान संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव सुखविंदर एस सबहरन ने कहा कि देशभर में 500 किसान संगठन हैं, लेकिन सरकार ने सिर्फ 32 समूहों को बुलाया है। बाकियों को अभी तक नहीं बुलाया गया है। जब तक सभी ग्रुप्स को बुलाया नहीं जाता तबतक हम बातचीत के लिए नहीं जाएंगे।
सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए पत्र भेजा है और बाकी लोगों को नहीं बुलाया है जबकि देश के 500 से ज़्यादा किसानों के समूह यहां मैदान में लड़ रहे हैं।जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक हम बातचीत नहीं करने जाएंगे:दिल्ली में सुखविंदर एस सभरान,पंजाब किसान संघर्ष समिति pic.twitter.com/TMVKxDfUFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा था कि वे सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही चेतावनी दी थी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गों को बंद कर देंगे।
गौरतलब है केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले पांच दिनों से धरने पर हैं।