मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। कैप्टन ने मोहाली के फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद उन्होंने अस्पताल के प्रबंधों पर संतुष्टि जताई। साथ ही लोगों से टीका लगवाने अपील की।
वहीं, अस्पताल के स्टाफ ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। मोहाली के डीसी ने अपने ट्विटर अंकाउट पर इस संबंध में जानकारी साझा की। बता दें कि मोहाली फेज-छह स्थित सिविल अस्पताल में सरकारी अधिकारी, पंजाब के मंत्री और सेना के जवान टीकाकरण करवाने पहुंच रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पता नहीं क्यों इस मामले पर राजनीति हो रही है। हमने किसी को कोई भी वैक्सीन की डोज लेने से नहीं रोका है। हमारे पास कोवैक्सीन भी है और कोविशील्ड भी आ चुकी है। लोग जो चाहे लगवा सकते हैं। सीएम अमरिंदर ने कहा कि मैंने ख़ुद कोवैक्सीन लगवाई है।
वहीं, पंजाब में कोरोना रोगियों की तादाद एक बार फिर से हज़ार पार कर गई है। इस मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता जताई और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी।