इस खबर को सुनें
|
चंडीगढ़ ( विनोद शर्मा ) : चंडीगढ़ की सेक्टर-20 स्थित जामा मस्जिद में आज ईद-उल-फितर पर नमाज अता की गई। मुस्लिम भाईचारे के लोग इकट्ठा हुए और नमाज अता करने के बाद एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
नमाज अता करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि त्योहार सबके लिए एक है। यह आपसी भाईचारे और प्यार का संदेश देते हैं। आपसी सौहार्द बनाया जाना चाहिए। दुआ में आपसी भाईचारा मांगा और अमन-शांति की कामना की। बच्चे भी दुआ मांगते दिखे कि देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे।
मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने बताया कि यह त्योहार रमज़ान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। मुसलमान रमज़ान-उल-मुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी खुशी का त्योहार मनाते हैं, जिसे ईद उल-फितर कहा जाता है।
इस त्योहार को सभी आपस में मिलकर मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति और बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं। इस दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अता करते हैं और अमन-चैन की दुआ मांगते हैं।