चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि एक फरवरी से हरियाणा में स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में सिर्फ 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश भी दिए हैं। कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन केस बढ़ने के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि सरकार की ओर से दसवीं, ग्यारवीं और बाहरवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है।
हालांकि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन पहले की तरह किया जाएगा। जो बच्चे स्कूल आना चाहते हैं वे स्कूल आ सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह जारी रहेंगी, जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते वे ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 15 से 18 साल के करीब 75 फीसदी बच्चों ने पहली डोज लगवा ली है। इसीलिए वे अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं।