पंचकूला (उमंग श्योराण)। लद्दाख में बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सेना के 19 जवानों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में लाया गया है। यहां पर सेना के डॉक्टरों और स्टाफ ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि शुक्रवार को लद्दाख में 26 जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अचानक से श्योक नदी में गिर गई थी। इस हादसे सात सैनिकों की मौत हो गई थी। 19 जवान घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद से ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया था। यहां से उन्हें प्रतापपुर स्थित अस्पताल में लाया गया, हालत गंभीर होने के चलते 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके पंचकूला स्थित चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में लाया गया।