पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सियासी घमासान जारी है। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी पंजाब में नई सरकार है और वह हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से भी सहयोग करने की अपील की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बम ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था। अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए।’ यही नहीं उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीति न करने की भी अपील की। केजरीवाल ने कहा, ‘इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बम ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था। अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए।’