नरवाना, 13 नवंबर(गुलशन चावला) : नवविवाहिता को उसके पति सहित देवर और ससुर ने मिलकर जान से मारने की कोशिश की और महिला को भाखड़ा नहर में फेंका दिया। जैसे तैसे महिला तैर कर नहर से बाहर आई जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की शिकायत पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार जिला फतेहाबाद की रहने वाली महिला ने नरवाना के सुल्तान से भागकर प्रेम विवाह किया और शादी के बाद दोनों गुरुग्राम रहने लगे। लड़के के परिजनों को यह शादी मंजूर नहीं थी। शादी के कुछ दिन बाद लड़के का भाई और पिता साजिश के तहत उन दोनों को नरवाना लेकर आए और बीच रास्ते महिला को भाखड़ा नहर में फेंक दिया और उसे मरा हुआ समझकर वहां से चले गए।
फ़िलहाल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा अस्पतला रैफर किया गया है। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर उसके पति सहित देवर और ससुर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हे कल कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।