नरवाना, 19 नवंबर(गुलशन चावला): पंजाब में हुई आतंकी घटना के बाद अलर्ट हुई नरवाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। जानकारी के अनुसार पुलिस चैकिंग के दौरान पंजाबी चोंक पर आई 20 कार समेत 315 बोर राइफल और भारी संख्या में कारतूस छोड़ बदमाश फरार हो गए। बता दें इससे पहले बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। फिलहाल पुलिस ने मोस्टवांटेड विजय बाल्मीकि पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आतंकियों के हरियाणा के रास्ते दिल्ली घुसने की सूचना के बाद से पुलिस ने नरवाना में सघन तलाशी अभियान चलाया हुआ है। जब पुलिस ने हुड़दंग कर रहे कुछ लोगों को रोका तो पुलिस को देख बदमाश अपने हथियार और गाड़ी छोड़ फरार हो गए।