सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी 12 वर्षीय लड़की, अचानक हुई मौत - वीडियो वायरलसपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी 12 वर्षीय लड़की, अचानक हुई मौत – वीडियो वायरल http://www.hindxpress.com/12-year-old-girl-died-in-dance-compittion/ via Hindxpress
Publicado por Hindxpress News en Miércoles, 28 de noviembre de 2018
मुंबई के उपनगरीय कांदिवली इलाके में बुधवार को उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी जब एक नृत्य प्रतियोगिता के दौरान मंच पर ही नृत्य करते हुए अचानक गिरने के बाद 12 साल की लड़की की मौत हो गई।
सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी 12 वर्षीय लड़की, अचानक हुई मौत – वीडियो वायरल
सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही थी 12 वर्षीय लड़की, अचानक हुई मौत – वीडियो वायरल http://www.hindxpress.com/12-year-old-girl-died-in-dance-compittion/ via Hindxpress
Posted by Hindxpress on Wednesday, November 28, 2018
जानकारी के अनुसार कांदिवली इलाके में बीजेपी के नगरसेवक कमलेश यादव की तरफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कांदिवली थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अनीषा शर्मा के रूप में की गयी है। अनीषा मंगलवार रात मुंबई के उपनगरीय कांदिवली इलाके में एक नृत्य प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रस्तुति के बीच में ही गिर गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 12 वर्षीय मनीषा 7वीं कक्षा की छात्र थी। इस प्रकार प्रतियोगिता के दौरान हुई लड़की की मौत से इलाके सभी लोग सदमे में है।
बता दें कि इस प्रकार नृत्य के बीच गिरने के बाद हुई लड़की की मौत के कारणों का अभी नहीं पता चल पाया है। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।